आप अगर अपना कारोबार स्थापित करना चाहते हैं तो सरकार आपके लिए सस्ते लोन की सुविधा दे रही है. सरकार युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन दे रही है. 2015 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत लोने के लिए आवेदन करना भी आसान है. आइए जानते हैं इस लोन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया के बारे में…
इस योजना के पीछे सरकार का मकसद स्वरोजगार के लिए ज्यादा संख्या में लोगों को मुख्यधारा में लाना है. इससे अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के मौके बनेंगे. सरकार ने इस योजना को तीन वर्गों में बांटा है, जिसके तहत लोगों को 50,000 रुपये तक का लोन, 5 लाख रुपये तक का लोन और 10 लाख रुपये तक का लोन दे रही है.
तीन तरह के लोन
1. शिशु लोन- इसके तहत आप अपने बिजनेस की शुरुआत के लिए 50,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
2. किशोर लोन- इसके तहत लाभार्थी 50,000 से 5 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
3. तरुण लोन- इस कैटेगरी में लोगों को 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है.
कौन ले सकता है लोन?
अगर आप नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने वर्तमान कारोबार को बेहतर तरीके से स्थापित करना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपकी कमाई 17000 रुपये से ज्यादा होनी चाहिए. साथ ही कम से कम दो साल तक जॉब का रिकॉर्ड भी होना जरूरी है. इस योजना के तहत व्यापार, विक्रेता, दुकानदार, छोटे उद्योगपति, निर्माता, कृषि से जुड़े व्यक्ति और व्यापारी जो कारोबार शुरू करना चाहते हैं वो लोन ले सकते हैं.
कैसे मिल सकता है मुद्रा योजना का लोन?
> सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in से लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
> वेबसाइट पर तीनों तरह के लोन का ऑप्शन है. आप जो भी लोन लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करें.
> इसके बाद लोन एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारियों को भरें.
> इस फॉर्म में आम जानकारियों के अलावा आपको बिजनेस शुरू करने की जगह के बारे में भी बताना होगा.
> अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं तो आपको जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा.
> फॉर्म भरते समय आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी.
> फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बाद अपने बैंक या किसी भी बैंक में जाकर सारे डॉक्यूमेंट जमा करें.
> इस दौरान बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे आपके कारोबार और काम की जानकारी ले सकता है.
> इसके बाद वो आपके लोन को मंजूरी देता है. लोन के लिए आवेदन के कुछ ही दिनों में आपको एक मुद्रा डेबिट कार्ड मिलेगा और इस कार्ड में आपके लोन की राशि जमा कर दी जाएगी. जिसका इस्तेमाल आप अपने कारोबार को शुरू करने लिए कर सकेंगे.
क्या हैं लाभ और ब्याज दरें?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत सरकार बिना गारंटी के लोन देती है. यही नहीं लाभार्थी से इसके लिए किसी प्रकार का प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता. इसके तहत लिए जाने वाले लोन पर अलग-अलग ब्याज दर लगते हैं और ये आपके काम की प्रवृति पर निर्भर करता है. हालांकि, न्यूनतम ब्याज दर करीब 12% है.