पंजाब की जेलें इतनी हाईटेक होंगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। प्रदेश की छह और जेलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) CCTV कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है, ताकि प्रतिबंधित पदार्थ व मोबाइल उपयोग जैसे मामलों पर शिकंजा जा सकेगा। इसी तरह नई तकनीक से उन कैदियों पर भी नजर रखी जाएगी, जो भागने की फिराक में रहते हैं। आठ केंद्रीय जेलों में पहले ही यह तकनीक लागू की जा चुकी है, जिसका विभाग को अच्छा रिस्पांस मिला है। यही कारण है कि इसे छह जेलों में लागू किया जाएगा। पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि केंद्रीय जेल बठिंडा में वी-कवच जैमर को सफलतापूर्वक लागू करने के बाद 12 संवेदनशील जेलों में इसे स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। बठिंडा जेल में सुरक्षा के लिए एक अतिरिक्त CRPF कंपनी भी तैनात की गई है। भुल्लर ने बताया कि लुधियाना के निकट 50 एकड़ क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की लागत से उच्च सुरक्षा जेल की स्थापना की जा रही है। इस जेल के पूर्ण होने के बाद यहां 300 खतरनाक कैदियों को रखा जाएगा▪️