नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत

 

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज रात महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक होने से भगदड़ मच गई। इसकी चपेट में आने से 18 लोगों की मौत हो गई। आठ लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि आज रात प्लेटफार्म नंबर 14 पर प्रयागराज ट्रेन खड़ी थी। इसमें सवार होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी विलंब से चलने के कारण इसके यात्री भी प्लेटफार्म पर नंबर 12,13 और 14 पर थे। इसी दौरान प्रयागराज ट्रेन के और यात्री आने लगे। इससे प्लेटफार्म नंबर 16 के एस्केलेटर के पास और प्लेटफार्म नंबर 14 व 15 पर भगदड़ मच गई। इसमें महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग गिर गए। लोग उनके ऊपर से चढ़कर पार होने लगे। हादसे की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। एम्बुलेंसों से घायलों को लोकनायक सहित अन्य अस्पतालों में भेजा गया। लोक नायक अस्पताल प्रशासन ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गए। शनिवार को जनरल टिकट भी काफी काटे गए।

➖नई दिल्ली में शाम 7 बजे से ही बड़ी संख्या में यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ही नहीं बल्कि नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन भी पूरी तरह खचाखच भरा नजर आया।

➖ रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है. दूसरी ओर, हादसे के बाद स्टेशन पर भीड़भाड़ कम करने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं.

➖उत्तर रेलवे ने अप्रत्याशित अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए तुरंत 4 विशेष ट्रेनें चलाई है. अब भीड़ कम हो गई है.

➖जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर 14 पर प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन लगने वाली थी. 2 ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म पर भीड़ इकट्ठा होती गई. ट्रेनों के लेट होने की वजह से मामला और बिगड़ गया और भीड़ बढ़ती गई जिसके बाद हालात काबू से बाहर हो गए और भगदड़ मच गई.

 

➖बताया जा रहा है कि मामले में न तो रेलवे अधिकारी भीड़ का अंदाजा लगा पाए और न ही RPF के अधिकारी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन संवेदनशील रेलवे स्टेशन में से एक है। यहां रोजाना पांच लाख से अधिक लोगों की आवाजाही होती है। ऐसे में यहां पर आरपीएफ की ओर से खुफिया इनपुट जुटाने के लिए विशेष कर्मी तैनात रहते हैं। इसके बावजूद उनकी ओर से भी भीड़ को लेकर कोई इनपुट नहीं दिया गया। साथ ही रेलवे के अधिकारी भी स्टेशन पर भीड़ की मॉनिटरिंग नहीं कर सके।

Shares