देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 69 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े, 979 लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 28 लाख के पार हो गया है। अब तक 28 लाख 35 हजार 822 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। बुधवार को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 69 हजार 196 मरीज मिले। इसके पहले 12 अगस्त को सबसे ज्यादा 67 हजार 66 मरीज मिले थे।

अच्छी बात है कि इनमें 20 लाख 96 हजार 68 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 59 हजार 365 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक संक्रमण के चलते 53 हजार 994 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 979 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। अभी 6 लाख 85 हजार 231 लोगों का इलाज चल रहा है।

देश के सभी राज्यों में कोरोना की आंकड़े

c_082020093905.jpg

दक्षिण भारत में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. कर्नाटक में बुधवार को 8642 नए मरीज सामने आए हैं, इसमें से करीब 2800 मरीज सिर्फ बेंगलुरु से हैं. कर्नाटक में 24 घंटे में 126 मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं तमिलनाडु में रोजाना नए मरीजों का औसत 6 हजार के आसपास बना हुआ है. तमिलनाडु में कुल मामले 3.5 लाख के पार हो चुके हैं. पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां 24 घंटे में राज्य में 3 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं.

कोरोना संकट के साए में आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. सत्र से पहले हुई कोरोना जांच में 1 पार्षद, 2 विधायक और 2 मंत्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले विधानसभा के 20 स्टाफ भी संक्रमित पाए जा चुके हैं. कोरोना से बचाव के लिए नए नियमों की जानकारी और जागरूकता के लिए स्पीकर ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. तीन दिनों के सत्र के लिए कोरोना के चलते कई बदलाव किए गए हैं. विधायक एक-एक सीट छोड़कर बैठेंगे. इसके अलावा दर्शक दीर्घा में भी विधायकों को बैठाया जाएगा.

गोंडा जिला जेल में कोरोना विस्फोट हुआ है. रैपिड एंटीजन टेस्टिंग में 60 बंदी और एक जेल स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनको अलग बैरक में क्वारनटीन किया गया है. जांच रिपोर्ट से जेल में हड़कंप है. जेल प्रशासन इस बात से हैरान है कि वायरस जेल में पहुंचा कैसे क्योंकि खतरे को देखते हुए जेल में मुलाकात पहले ही बंद कर दी गई थी. एहतियात के तौर पर जेल के सारे कैदियों और स्टाफ की टेस्टिंग करवाई जा रही है.

दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ‘पोस्ट कोविड क्लीनिक’ की शुरुआत की गई है. यहां पर कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की सेहत की जांच होगी और आगे होने वाली स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का इलाज किया जाएगा. राजीव गांधी अस्पताल से अबतक करीब 1500 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक ठीक हो चुके कई मरीज़ों को सांस लेने, सूखे कफ और बदन दर्द जैसी शिकायतें आई हैं जो आम हैं. इसी कारण इस क्लीनिक की शुरुआत की गई है. यहां ब्लड टेस्ट, एक्सरे, और सीटी स्कैन की सुविधा होगी.

मध्यप्रदेश

राज्य में बुधवार को संक्रमण के 976 नए मामले सामने आए। इसी के साथ मरीजों की संख्या अब 48,351 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें 36,475 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 1,159 मरीजों की मौत हो चुकी है। 10,717 मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।

 

उच्च शिक्षा विभाग ने पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया के तहत स्टूडेंट्स को बीएड में 25 हजार 207 सीट आवंटित कर दी है। जबकि करीब 37 हजार 949 ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 25 हजार 895 का दस्तावेज सत्यापन हो सका था। स्टूडेंट्स अलॉटमेंट लेटर में मिले कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उन्हें एडमिशन पोर्टल hed.mponline.gov.in पर जारी की गई लिंक के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त है।

राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोना के 199 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। बीते 10 दिनों में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। नए मरीजों को मिलाकर राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 9305 पर पहुंच गई। अब तक 259 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6820 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इधर, बिजली कंपनी में 14 कर्मचारी काेराेना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस कारण कंपनी ने काॅल सेंटर काे अस्थाई ताैर पर बंद रखने का निर्णय लिया है।

2. राजस्थान

राज्य में बुधवार को कोरोना के 1312 नए मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में 225, अलवर में 224, बीकानेर में 209, जयपुर में 189, कोटा में 143, धौलपुर में 83, सीकर में 68, पाली में 63, राजसमंद में 31, झालावाड़ में 23, गंगानगर में 22, जैसलमेर में 9, डूंगरपुर में 8, सवाई माधोपुर में 6, हनुमानगढ़ में 6, टोंक में 3 लोग संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 65289 पहुंच गया। वहीं, 12 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 4, नागौर और कोटा में 2-2, अजमेर, बीकानेर, गंगानगर और उदयपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसमें बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 910 पहुंच गया।

 

3. बिहार :

राज्य में बुधवार तक 20 लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है। इस दौरान 112759 मरीज मिले और 84578 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अभी 27612 केस एक्टिव है और 568 मरीजों ने दम तोड़ा है। रिकवरी रेट 75 प्रतिशत के पार पहुंच गया है जो राष्ट्रीय रिकवरी दर से करीब दो फीसदी ज्यादा है।

यहां अब तक 2008149 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें 112759 मरीजों की पुष्टि हुई है।

4. महाराष्ट्र

बुधवार को राज्य में संक्रमण के 13,165 नए मामले सामने आए। अब मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 346 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस महामारी से 21,033 से लोगों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को 9,011 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ राज्य में ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,46,881 हो गया है। 1,60,413 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

बुधवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 1,132 नए मामले सामने आए और 46 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,31,542 हो गई और मृतकों की संख्या 7,268 पर पहुंच गई।

5. उत्तर प्रदेश

कोरोना टेस्टिंग के मामले में उत्तर प्रदेश तमिलनाडु को पछाड़ते हुए देश में नंबर वन हो गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख सात हजार 768 सैंपल्स की जांच की गई। इसके बाद यूपी में टेस्टिंग का आंकड़ा 40 लाख पार कर गया है। अब तक राज्य में 40,75,174 सैंपल के टेस्ट हुए हैं। 18 अगस्त तक तमिलनाडु में अब तक 38.5 लाख टेस्ट हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने स्वास्थ्य विभाग को टेस्टिंग गतिविधियों को पूरी क्षमता से संचालित करने का निर्देश दिया है।

इस बीच लखनऊ के सीएमओ की तरफ से कोरोना मरीजों के लिए उपयोगी जानकारी जारी की गई है। कोविड 19 के प्रभाव को रोकने के लिए एक टेबलेट का नाम जारी किया गया है। आइवर मेकटिंन 12 एमजी नाम की टेबलेट खाने की सलाह दी गई है। कोरोना के इलाज के लिए मददगार बतायी जा रही है। सीएमओ की ओर से जारी पत्र में होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों के लिए 3 दिन तक प्रतिदिन 1-1 टेबलेट खानी है। वहीं कोरोना मरीज के संपर्क में आने वालों को पहले दिन एक टेबलेट और 7वें दिन एक टेबलेट खानी है।

 

Shares