देश में कोरोना के मरीजों की संख्या पौने 15 लाख के पार

  • भारत में कोरोना के 5 लाख 6 हजार 153 एक्टिव केस
  • कोरोना से अब तक 33 हजार 620 लोगों की हो चुकी है मौत
नई दिल्ली, 28 जुलाई ,भारत में कोरोना वायरस के मामले 15 लाख के पार हो गए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से देश में अब तक 15,00,988 लोग संक्रमित हो चुके हैं. भारत में कोरोना के 5 लाख 6 हजार 153 एक्टिव केस हैं, जबकि 9,61,215 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आकर अब तक 33 हजार 620 लोग जान गंवा चुके हैं.

देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना के 6,972 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मरीजों की संख्या 2,27,688 हो गई है. तमिलनाडु में कोरोना से आज 88 लोगों की मौत भी हुई है.केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,96,988 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 35,176 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 9,52,744 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 64.23 प्रतिशत हो गया है।

राजधानी चेन्नई में कोरोना के आज 1,107 नए केस सामने आए. यहां पर मरीजों की संख्या 96,438 हो गई है. तमिलनाडु में कोरोना के 57,073 एक्टिव केस हैं. अब तक 1,66,956 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. राज्य में 59,584 टेस्ट किए गए.यहां पर कोरोना से अब तक कुल 3,659 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं केरल में कोरोना के आज 1,167 नए केस सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई.

दिल्ली में 1056 नए केस आए सामने

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1056 नए केस सामने आए हैं. यहां पर कोरोना के कुल 1,32,275 मामले हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में कोरोना से 28 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल मौत का आंकड़ा 3,881 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1,135 लोग ठीक हुए हैं. अब तक 1,17,507 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 10,887 हैं.

मध्य प्रदेश: 24 घंटे में राज्य में 789 नए केस सामने आए। इसी के साथ मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 28,589 हो गया है। इसमें 19,791 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 820 लोगों की जान जा चुकी है।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि, उनके अब तक किए गए बाकी सभी टेस्ट की रिपोर्ट सामान्य है।

महाराष्ट्र: राज्य में 24 घंटे में संक्रमण के 7,924 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,83,723 हो गई। संक्रमण के कारण 227 लोगों की जान चली गई। यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 13,883 हो गई। कुल 8,706 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,21,944 हो गई। महाराष्ट्र में अब 1,47,592 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 19,25,399 लोगों की जांच की गई है।

राजस्थान: राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 1134 नए मामले सामने आए। कुल मामलों की संख्या अब 37,564 हो गई है, जिसमें 10,097 सक्रिय मामले और 25,663 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं। मौत का आंकड़ा 633 हो गया है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बांसवाड़ा 10, अजमेर 43, कोटा 50, अलवर 130, नागौर 38, सीकर 25, बाड़मेर 25, भीलवाड़ा 26, सिरोही 13, झुंझुनू 9, बरन 6, जालोर 6, दौसा 6, हनुमानगढ़ 9, जयपुर 36 गंगानगर 16 कोरोना पॉजिटिव हुई है।

बिहार: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दो दिन के अंदर 2192 नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि 1536 लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से सोमवार को छह लोगों की मौत भी हुई है। इनमें दो पटना में जबकि रोहतास, नालंदा, बांका और भागलपुर में एक-एक की मौत हुई है। इस महामारी से अब तक 266 लोगों की मौत हई है। महामारी शुरू होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने 4,70,560 सैंपल की जांच की जिसमें अब तक 41,111 पॉजिटिव मिल चुके हैं।

उत्तरप्रदेश: राज्य में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 हजार 578 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 31 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 26 हजार 204 पहुंच चुकी है। अब तक महामारी से 1 हजार 456 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि 25 लाख तक की जनसंख्या वाले जिलों में प्रतिदिन एक हजार से अधिक तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक जांच एंटिजन के माध्यम से की जाएं।

 

बंगाल में बढ़ाया गया लॉकडाउन

वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की. हालांकि, बकरीद के कारण इस हफ्ते लॉकडाउन नहीं रहेगा. बता दें कि बंगाल में कोरोना के 60,830 मामले हैं. इसमें से 19,502 केस एक्टिव हैं. कोरोना से अब तक 1,411 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि 39,917 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या इस प्रकार से है-
अंडमान और निकोबार- 192, आंध्रप्रदेश में 51701, अरुणाचल प्रदेश-662, असम-8088, बिहार-13461,चंडीगढ़-321, छत्तीसगढ़-2529, दिल्ली- 10994, दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 380, गोवा1673, गुजरात-13146, हरियाणा- 6684, हिमाचल प्रदेश- 1040, झारखंड- 4824, कर्नाटक- 61827 , केरल-9619, मध्यप्रदेश-7978, महाराष्ट्र-147896, मणिपुर-690, मिजोरम-547, मेघालय-191, नगालैंड-811,ओडिशा-9371,पुदुचेरी-1109,पंजाब-4378, राजस्थान-10124,सिक्किम-380, तमिलनाडु-54896, तेलंगाना- 13753, त्रिपुरा-1565, जम्मू और कश्मीर-7667, लद्दाख-236, उत्तरप्रदेश में 26,204, उत्तराखंड-2587, पश्चिम बंगाल- 19502 मामले की पुष्टि हो चुकी है।
Shares