नई दिल्ली : अमेरिका में कोरोना वायरस खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है. कोरोना के प्रकोप से पिछले 24 घंटे के अंदर 4591 अमेरिकियों की मौत हुई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार रात 8 बजे से गुरुवार रात 8 बजे तक 4,591 अमेरिकियों ने जान गंवाई है. इससे पहले एक दिन में 2569 अमेरिकियों की मौत हुई थी.
पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से निकली इस बीमारी ने पूरी दुनिया में अब तक 144,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है और 2.1 मिलियन से अधिक लोग संक्रमित हैं. अमेरिका में वायरस ने 671,000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और 33,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई है.
न्यू जर्सी और कनेक्टिकट समेत न्यूयॉर्क शहर और इसके आस-पास के क्षेत्र अमेरिका में वायरस के एपिसेंटर हैं. अकेले न्यूयॉर्क में संक्रमण के 226,000 मामले सामने आए हैं और 16,106 मौतें हो चुकी हैं. न्यू जर्सी में बीमारी से 3,518 लोगों की मौत हो गई है और 75,317 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, 14 अप्रैल तक, COVID-19 से संक्रमित चार प्रतिशत एशियाई मूल के थे और लगभग एक-तिहाई (30 फीसदी) अफ्रीकी अमेरिकी थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की रिपोर्ट है कि वायरस के प्रसार को धीमा करने की उनकी रणनीति ने हजारों लोगों की जान बचाई है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना के कारण 1.5 से 2.2 मिलियन अमेरिकी मौतों के बीच भविष्यवाणी की गई थी. यदि कोई रणनीति नहीं होती है तो यह उससे भी अधिक हो सकता है और हमारी रणनीति के के कारण मौत का आंकड़ा 1 से 2.40 लाख तक रहेगा. ऐसा लग रहा है कि हम इन सबसे कम नंबरों के नीचे भी आ जाएंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देशभर के 850 से अधिक काउंटियों या देश के लगभग 30 फीसदी हिस्से में पिछले सात दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया है. ट्रंप के अनुसार, अब तक 3.5 मिलियन से अधिक अमेरिकियों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.