कोरोना वायरस:दुनिया में तेजी से फैल रहा वायरस

 

 

कोरोना वायरस धीर-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है. अब यह यूरोप में भी दस्तक दे चुका है. फ्रांस में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं. उधर चीन में इस खतरनाक वायरस की वजह से स्थिति गंभीर हो चुकी है. यह वायरस भारत में भी प्रवेश कर चुका है.दरअसल, फ्रांस में वायरस से संक्रमित तीन मामलों की पुष्टि हुई है. यहां पहला मामला साउथवेस्टर्न सिटी में पाया गया, वहीं दूसरा केस पेरिस में मिला है. जबकि तीसरा शख्स पीड़ितों का एक रिश्तेदार है. इसी के साथ यूरोप में जानलेवा कोरोना वायरस पहुंच गया है.चीन में फैले इस वायरस ने अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में पैर पसार लिया है. चीन में इस वायरस की वजह से लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 800 मरीज इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं.  चीन ने अपने 15 शहरों के साढ़े चार करोड़ नागरिकों के कहीं आने पर रोक लगा दी है. हालात ये हैं कि चीन की दीवार के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है.

बढ़ सकती है संख्या:

विशेषज्ञों के अनुसार प्रभावितों की संख्या चीन में चार हजार से अधिक हो सकती है. वायरस के स्रोत चीन में ऐसे शहरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जहां लोगों के आवागमन पर रोक लगाई जा रही है.

भारत में है अलर्ट!

कोरोना वायरस मामले में भारत में 96 विमानों के 20 हजार यात्रियों की थर्मल जांच की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन स्वास्थ्य जांचों में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं पाया गया है.भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि अभी तक अलग-अलग देशों से आ रहे 96 विमानों के यात्रियों की जांच की गई है. इन 96 विमानों में सवार सभी 20 हजार 844 यात्री कोरोना वायरस से पूरी सुरक्षित पाए गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन हर तरह की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अभी तक दिल्ली, मुंबई और कोलकाता एयरपोर्ट पर चीन, सिंगापुर व जापान से आने वाले 60 विमानों में सवार कुल 12,828 यात्रियों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रयोगशाला जांच, निगरानी, संक्रमण रोकथाम तथा नियंत्रण (आईपीसी) और जोखिम संचार पर सभी सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश जारी किया ह जेनेवा में गुरुवार को हुई विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक के बाद डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अभी भी वायरस की स्थिति विकसित हो रही है. वायरस फैलने का ठोस कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन डब्ल्यूएचओ की प्राथमिक जांच इस वायरस को समुद्री खाद्य बाजार से जोड़ती है.कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ जाते हैं. यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित पशुओं में प्रवेश कर जाता है. दुर्लभ स्थिति में पशु कोरोना वायरस बढ़कर लोगों को भी संक्रमित कर सकता है.

 

Shares