कोरोना के नए वेरिएंट की आहट ने भारत समेत दुनियाभर के निवेशकों की नींद उड़ा दी है। इससे भारत के शेयर बाजार में निवेशकों को एक दिन में 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
कैसे डूबी रकम: दरअसल, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बुरी तरह टूट गए। सेंसेक्स 1687.94 अंक या 2.87 फीसदी के नुकसान के साथ 57,107.15 अंक के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 509.80 अंक यानी 2.91 फीसदी गिरकर 17,026.50 के स्तर पर बंद हुआ।
इस वजह से एक दिन में ही बीएसई का मार्केट कैपिटल 7 लाख 36 हजार करोड़ रुपए कम हो गया है। यूं समझ लीजिए कि ये निवेशकों का नुकसान है। बता दें कि गुरुवार को मार्केट कैपिटल 2,65,66,953.88 करोड़ रुपए था, जो अब कम होकर 2,58,31,172.25 करोड़ रुपए पर आ गया है।
किस बात का है डर:
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट की मौजूदगी का पता चला है। इस पर वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं। वैज्ञानिकों ने इसे B.1.1.529 नाम दिया है। वहीं, साथ ही WHO की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग की है। इस हालात को देखते हुए अफ्रीका से कई देशों ने विमान सेवाएं रोक भी दी हैं। वहीं, भारत भी अलर्ट हो गया है।
नए वेरिएंट से निवेशक क्यों डरे:
दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट से इकोनॉमी की रिकवरी पर असर पड़ने की आशंका है। इस वजह से एक बार फिर दुनियाभर में लॉकडाउन की आहट देखने को मिल सकती है। ट्रैक पर लौट रही इकोनॉमी के लिए ये एक बड़ा झटका है। इसके अलावा विदेशी निवेशक भी शेयर बाजार से पैसे निकालने लगे हैं। मुनाफावसूली की ये कवायद क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हो रही है। लगभग हर साल शेयर बाजार में ऐसे हालात बनते हैं।