अचानक क्यों रुक रही युवाओं के दिल की धड़कन, दिल्ली एम्स कर रहा रिसर्च

 

कोरोना महामारी के बाद युवाओं की अचानक दिल की धड़कन रुकने से मौत के मामले बढ़े हैं। कोई नाचते हुए गिर जाता है तो कोई अन्य काम करते हुए। मौत के इन कारणों का पता लगाने को दिल्ली एम्स ने अध्ययन शुरू किया है।

 

देशभर से उठ रही मांग के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए पोस्टमॉर्टम और अन्य आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाएगा। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें लोग अचानक नाचते, खाते और खड़े हुए गिरकर जान गंवा देते हैं। इसके लिए कोरोना के दौरान मरने वाले 45 साल से कम उम्र के लोगों व कोरोना के बाद मरने वाले लोगों पर तुलनात्मक शोध किया जा रहा है। इसके तहत कोरोना के दौरान मरने वाले 250 लोगों की अटोप्सी रिपोर्ट को इसमें शामिल किया जाएगा। वहीं, कोरोना के बाद के करीब 200 मृतकों की अटोप्सी रिपोर्ट कर शोध होगा।

जांच के लिए 30 मृतकों की अटोप्सी कराई : शोध में यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि मरने से व्यक्ति को पहले एक या दो बार कोरोना संक्रमण हुआ था या नहीं? 45 वर्ष से कम उम्र में मरने वाले अब तक 30 मृतकों की अटोप्सी हो चुकी है। एम्स के फॉरेंसिक मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में शोध शुरू किया गया है

तीन बातों पर फोकस

1. पहला मस्तिष्क की रक्त वाहनियों में ब्लॉकेज तो नहीं था, जिसस ब्रेन हेमरेज हुआ हो।
2. फेंफड़े में किसी तरह की परेशानी के कारण सांस लेने में दिक्कत हुई हो।
3. हृदय संबंधित परेशानी, जिससे अचानक दिल ने काम करना बंद कर दिया हो।।

इनका परीक्षण होगा

शोध में मृतक के मस्तिष्क, हृदय व फेफड़े का परीक्षण कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि मौत का कारण क्या रहा है।

हाल ही में सामने आए केस

● इंदौर से पुणे जाने वाली बस के कंडक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

● हिमाचल के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के अंबोया में शादी समारोह में नाचते हुए एक युवक की अचानक मौत हो गई थी।

● छत्तीसगढ़ में भतीजी की शादी में डांस करते-करते एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बाद में मालूम चला कि हार्ट अटैक आया था।

● उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैबुआ में पढ़ाते समय शिक्षिका की अचानक मौत हो गई थी।

Shares