counter create hit सिद्धू का न बोलना क्या बयां कर रहा था ‼️ | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

सिद्धू का न बोलना क्या बयां कर रहा था ‼️

एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस से नाराज नजर आए. नवजोत सिंह सिद्धू कल रविवार को प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कुछ नहीं बोले. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष ने मंच पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. अब इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. एक तरफ तो इसे उनका प्रियंका गांधी के प्रति सम्मान के तौर पर लिया जा रहा है. वहीं  दूसरी तरफ इसे उनकी नाराजगी के तौर पर भी देखा जा रहा है. क्योंकि इससे पहले भी वह कई बार कांग्रेस से नाराज हुए हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी रविवार को पंजाब के दौरे पर पहुंची थीं. संगरूर जिले के धुरी विधान सभा क्षेत्र में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री और इस चुनाव में पार्टी के CM फेस चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य नेता भी मौजूद थे. रैली में प्रियंका, चन्नी समेत बारी-बारी से कई नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया, लेकिन जब मंच संचालक ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू का नाम पुकारा तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए. सिद्धू ने प्रियंका गांधी की तरफ इशारा करते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. सवाल उठ रहे हैं क्या सचमुच प्रियंका गांधी और चन्नी का सम्मान करते हुए सिद्धू मंच से कुछ बोलने के लिए नहीं उठे या अभी भी उनके मन में CM उम्मीदवार न बनाए जाने की कसक बाकी है. बता दें कि पंजाब में चन्नी को CM उम्मीदवार का चेहरा बनाए जाने पर नवजोत काफी नाराज हुए थे ▪️

Shares