मप्र की सिंगरौली पुलिस को इस वीरता के लिए कोई बड़ा मेडल मिलना चाहिए। पूरे सात महीने बाद आखिर पुलिस ने सिंगरौली के भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के रंगदार बेटे विवेक वैश्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पिछले वर्ष जुलाई में विधायक के बेटे ने कोयले का अवैध परिवहन करने वाले ट्रक को रोकने वाले वनकर्मी की जमकर धुनाई की थी। गोली भी चलाई थी। पीट पीटकर वनकर्मी को अधमरा कर दिया था। पुलिस ने विधायक के बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। लेकिन पुलिस की हिम्मत उसे गिरफ्तार करने की नहीं हुई। इन सात माह में विवेक शर्मा सिंगरौली में घूमता रहा। कोयले का काला धंधा करता रहा। पुलिस अफसरों के साथ बातचीत के ऑडियो जारी होते रहे। अब विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। पुलिस रिकार्ड में फरार विधायक बेटा अपने पिता को फिर विधायक बनाने सक्रिय होना चाहता है। इसलिए खुद थाने पहुंचकर गिरफ्तारी दी। पुलिस ने पूरे सम्मान के साथ कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिये तो जेल के डाॅक्टरों ने उसे बीमार बताते हुए जिला अस्पताल के सुसज्जित कक्ष में भर्ती कर दिया है। यानि हाईकोर्ट से जमानत होने तक विधायक के बेटे को अस्पताल में रखा गया है। अस्पताल में पारिवारिक माहौल है। वह किसी से भी मिलजुल सकता है। फोन पर बतिया सकता है। विधायक जी गर्व से कह रहे हैं – कानून अपना काम कर रहा है।साभार, रविन्द्र जैन