counter create hit शैक्षणिक संस्थान से गाडी चुराने वाला बदमाश, पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

शैक्षणिक संस्थान से गाडी चुराने वाला बदमाश, पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में

थाना तेजाजीनगर पुलिस द्वारा पिछले एक सप्ताह में वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते कुल 09 दो पहिया वाहन जप्त किये गये, जिनकी कीमत 05 लाख रुपये है ।

इंदौर -दिनांक 01 मार्च 2022- इन्दौर शहर में अपराधो पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरी,नकबजनी व लूट के अपराध करने की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर श्री अमित तोलानी द्वारा वाहन चोरी व लूट के अपराधो में लिप्त संदिग्ध बदमाशों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । जिस पर अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री दिशेष अग्रवाल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा शातिर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त निर्देशो के तारतम्य में थाना क्षेत्र में वाहन चोरी , नकबजनी व अन्य संपत्ति संबंधी बदमाशों की धरपकड हेतु एक पुलिस टीम का गठन कर सघन अभियान चलाया गया । इसी क्रम में दिनांक 28.02.2022 को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति पंजाबी ढाबा बायपास रोड कैलोद करताल इंदौर पर चोरी का दो पहिया वाहन सस्ते दाम में बेचने की फिराक में घूम रहा है । टीम मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुची ,जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति खडा था जो पुलिस के देखकर भागने लगा ,जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया । बदमाश से वाहन के संबंध मं सख्ती से पुछताछ करते , बदमाश द्वारा थाना क्षैत्र स्थित सेज युनिवर्सिटी के सामने से चोरी करना बताया गया । आरोपी सुधीर गारवे पिता गंगाराम गारवे उम्र 36 साल निवासी 82 सिविल लाईन शांतिनगर जिला खंडवा हा.मु. मयूरनगर थाना आजादनगर इंदौर को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ,उसके कब्जे से थाना तेजाजीनगर इंदौर के अपराध क्रमांक 139/2022 धारा 379 भादवि में चोरी गया वाहन क्रमांक एमपी 10 एनई 4453 को जप्त किया गया ।
आरोपी से उक्त घटना के अतिरिक्त अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ करते ,आरोपी द्वारा इंदौर शहर के अन्य स्थानों से भी वाहन चोरी करना बताया गया । पश्चात आरोपी की निशादेही से 04 अन्य दो पहिया वाहन जप्त किये गये । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से उपरोक्त घटना में अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ जारी है ।
थाना तेजाजीनगर पुलिस द्वारा दिनांक 23.02.2022 को भी संदेहीगण सूरज कुशवाह पिता विद्याराम कुशवाह उम्र 21 साल निवासी पवनपुरी पाल्दा इंदौर , यश यादव पिता चंदनसिंह यादव उम्र 19 साल नि. 386 पवनपुरी पाल्दा इंदौर व कार्तिक शर्मा पिता कमल शर्मा उम्र 26 साल निवासी दूर्गानगर पाल्दा इंदौर से कुल 04 दो पहिया वाहन जप्त किये है । उक्त जप्तशुदा वाहनों की अन्य थाना क्षेत्रों से जानकारी प्राप्त की जा रही है । इस प्रकार वाहन चोरी के बदमाशों की धरपकड के अभियान के तहत् कुल 09 दो पहिया वाहन बरामद किये गये है ,जिनकी कीमत करीबन 05 लाख रुपये है ।
    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , प्रआर प्रदीप पटेल , प्रआर प्रदीप सोलंकी ,आर.कृष्णचन्द्र शर्मा , आर.सौरभ ,आर.नारायण , आर.गोविन्दा , आर.धर्मेन्द्र जाट , आर.अरुण , आर. आकाश की सराहनीय भूमिका रही ।

Shares