web page hit counter

वीर नायक श्री वर्मा का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार,श्रद्धांजली देने पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान

वीर नायक के परिवार को एक करोड़ रूपये की सम्मान निधि दी जाएगी-मुख्यमंत्री चौहान

नायक श्री वर्मा की पत्नी को दी जाएगी सरकारी नौकरी

धामंदा के सरकारी स्कूल का नाम होगा नायक जितेंद्र कुमार वर्मा स्कूल

सीहोर, 12 दिसम्बर 2021,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम धामंदा के वीर नायक श्री जितेंद्र कुमार वर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं श्री वर्मा के परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पार्थिव देह को कंधा देने के साथ ही पुष्पचक्र अर्पित किया।

मुख्यमंत्री  चौहान ने भाव विह्वल होते हुए कहा कि वीर नायक श्री वर्मा प्रदेश एवं भारत माता के वीर सपूत होने के साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्नाइपर थे। उनके परिवार पर हमें गर्व है, जिन्होंने संकट के इस समय का धैर्य से सामना किया। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की समस्त जनता की ओर से नायक  वर्मा, सीडीएस विपिन रावत सहित उनकी पूरी टीम को प्रणाम करता हूं। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि नायक श्री वर्मा के परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से एक करोड़ रूपये की सम्मान निधि दी जाएगी और श्री वर्मा की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही धामंदा शासकीय विद्यालय का नामकरण वीर नायक श्री जितेंद्र कुमार वर्मा के नाम पर किया जाएगा और उनकी स्मृति को अक्षुण्ण रखने के लिए गांव के उपयुक्त स्थान पर प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो श्रद्धा और देशभक्ति का केंद्र बनेगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री  चौहान स्वर्गीय वर्मा के पिता  शिवराज वर्मा, माता श्रीमती धापूबाई एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता वर्मा से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर ढांढस बंधाया। श्री वर्मा का सैनिक सम्मान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नायक श्री वर्मा के डेढ़ वर्षीय पुत्र चैतन्य ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर सांसद  रमाकांत भार्गव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री एवं इछावर विधायक  करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक श्सुदेश राय, आष्टा विधायक  ने भी श्रद्धांजली अर्पित की। 
Shares