web page hit counter

रायसेन :दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 10 लोग घायल

रायसेन के गैरतगंज में गुरुवार को वाहन में तोड़फोड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों साइड के 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मारपीट, बलवा समेत अन्य धाराओं में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने घटना स्थल का दौरा कर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है ।

ये है पूरा मामला

गैरतगंज के टेकापार कॉलोनी इलाके में गुरुवार रात दो पक्षों में चार पहिया के कांच फूटने की बात को लेकर बवाल हो गया। इस विवाद में दोनों ही पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें 10 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद नगर में तनाव की स्थिति बन गई थी। बस स्टैंड समेत कई इलाके में लोग इकठ्ठा होने लगे। लेकिन सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितरबितर कर स्थिति को कंट्रोल में कर लिया। वहीं देर रात एसपी विकास कुमार सहवाल ने इलाके का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली और एसडीओपी सुनील वरकड़े एवं टीआई डीडी आजाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल और दोनों पक्षों के घरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 14 लोगों के खिलाफ मारपीट एवं बलवा का मामला दर्ज किया है।

Shares