web page hit counter

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से दूरभाष पर चर्चा की

सीहोर, 02 मर्चा 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से दूरभाष पर चर्चा कर सीहोर मे चल रहे सात दिवसीय शिव महापुराण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। पंडित मिश्रा ने शिव महापुराण कथा आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बताते हुए सराहना की। पंडित मिश्रा ने मुख्यमंत्री सिंह चौहान को अवगत कराया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों का निरन्तर सहयोग मिला रहा है। उन्हो बातया कि शिव महा पुराण कथा सुचारू और निर्बाध रूप से चल रही है।

पंडित श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री चौहान को इस महोत्सव में आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने इस आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर निःसंकोच बताने का आग्रह किया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्री मुख्यमंत्री चौहान को सुदीर्घ जीवन और उज्जवल भविष्य का आर्शिवाद दिया।

Shares