web page hit counter

मुख्यमंत्री ने की पंडित प्रदीप मिश्रा से फोन पर चर्चा, कलेक्टर-एसपी ने संभाला मोर्चा, चाकचौबंद हुई व्यवस्थाएं

सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी चिलावलिया हेमा स्थित कुबेरेवर धाम पर चल रही श्रीशिव महापुराण एवं रूद्राक्ष महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंडित प्रदीप मिश्रा से फोन पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आयोजन को लेकर चल रही व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। इस पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से व्यवस्थाएं बेहतर हो गर्इं हैं। खुद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों को भी व्यवस्थाओं में लगाया गया है, ताकि यहां आने वाले लोगों को परेशानियां न आएं। प्रशासन द्वारा मोर्चा संभालने के बाद आयोजन की व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद हो गर्इं हैं।

28 फरवरी से शुरू हुर्इं शिव महापुराण एवं रूद्राक्ष महोत्सव को विवादों में घेर दिया गया। पहले दिन पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को बिना कथा श्रवण किए ही लौटना भी पड़ा, लेकिन पहले दिन बिगड़ी व्यवस्थाओं को जल्द ही दुरूस्त भी कर लिया गया। अब आयोजन की बागडोर पूरी तरह से प्रशासन ने संभाल ली है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी हर दिन कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं। अन्य अधिकारियों को भी आयोजन स्थल पर तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले। सभी अधिकारियों के लिए अलग-अलग समय तय किया गया है। जिलेभर के थानों से भी पुलिस बल को बुलाकर चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम पर तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री ने भी की पंडित प्रदीप मिश्रा से दूरभाष पर चर्चा-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से दूरभाष पर चर्चा कर सीहोर में चल रहे सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के बारे में विस्तार से जानकारी ली। पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण कथा आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बताते हुए सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों का निरंतर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि शिव महापुराण कथा सुचारू और निर्बाध रूप से चल रही है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री को सपत्नीक इस महोत्सव में आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर नि:संकोच बताने का आग्रह किया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री को सुदीर्घ जीवन और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
कांग्रेस नेताओं ने भी दर्ज कराई उपस्थिति-
इधर कांग्रेस के नेताओं ने भी आयोजन में पहुंचकर भगवान कुबेरेश्वर के दर्शन किए एवं पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, कांग्रेस के सीहोर जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर, इंदौर विधायक संजय शुक्ला, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात करके कमलनाथ का संदेश उन तक्र पहुंचाया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांगे्रस पार्टी की संवेदनाएं उनके साथ हैं और वे हर समय उनके साथ खडेÞ हैं। इधर देर शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री उमाभारती भी चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम पहुंची और पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर स्थितियां जानी। उन्होंने आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की।
कलेक्टर-एसपी ने कथा वाचक पंडित श्री मिश्रा का किया स्वागत

 सीहोर मे शिव महापुरण तथा भव्य महारूद्र महोत्सव के आयोजन के दूसरे दिन कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर एवं एसपी मयंक अवस्थी ने जिला प्रशासन की ओर से ख्याति प्राप्त कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का अभिनन्दन किया। उन्होंने पंडित श्री मिश्रा द्वारा सुनाई जा रही कथा का श्रवण किया। इस महात्सव में देश भर से श्रद्धालु कथा सुनने आ रहे है। आज बड़ी संख्या में लोगों ने शिव महापुराण कथा सुनकर तथा पंडित प्रदीप जी का आर्शिवाद पाकर श्रद्धालु स्वयं को भग्यशाली महसूस कर रहे हैं। कथा समाप्ति पर कलेक्टर एसपी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने व्यास पीठ की आरती की।
इनका कहना है-
पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा कथा का आयोजन सुचारू एवं बेहतर रूप से चल रहा है। प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को संभाला जा रहा है और अंतिम दिन तक हमारे अधिकारी यहां पर व्यवस्थाओं को देखते रहेंगे। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानियां न आएं, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। हमारी भक्तों से भी अपील है कि वे घर पर बैठकर भी कथा आॅनलाइन सुन सकते हैं।
– चंद्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर, सीहोर

Shares