web page hit counter

मुख्यमंत्री चौहान शाहगंज में 36 करोड़ रूपये से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे

  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान शाहगंज में आयोजित भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में 36 करोड़ 70 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे।

   मुख्यमंत्री  चौहान 30 जनवरी को प्रात: 11.05 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11.25 बजे जिले के शाहगंज तहसील पहुँचेंगे। शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान 30 करोड़ 05 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं 06 करोड़ 65 लाख रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे। वे शाम 02.45 बजे शाहगंज से प्रस्थान कर पिपलिया, सरदारनगर, हिंगनासार, नारायणपुर एवं मछवाई होते हुए शाम 5.15 बजे डोबी पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान डोबी से शाम 05.30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री इन कार्यों का करेंगे भूमिपूजन तथा लोकार्पण

   मुख्यमंत्री  चौहान शाहगंज में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी (शहरी) के अंतर्गत 797 हितग्राहियों को 07 करोड़ 97 लाख रूपये प्रथम किश्त की राशि स्थानांतरित करेंगे। निकाय क्षेत्रांतर्गत 01 करोड 21 लाख रूपये की लागत से अटल चौराहे पर श्रद्धेय स्व. श्री अटल जी की प्रतिमा के स्थापना कार्य का भूमिपूजन, शाहगंज में मुख्य मार्ग पर 02 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से तीन स्वागत द्वार के निर्माण कार्य (शिव द्वार बकतरा रोड़ पर, विंध्यांचल द्वार भोपाल रोड़ पर, और नर्मदा द्वार बुदनी रोड़ पर) का भूमिपूजन करेंगे।

   मुख्यमंत्री  चौहान मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण से निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो में 07 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड़ एवं आरसीसी नाली तथा फुटपाथ निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक-5 हरिजन मोहल्ले में 25 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल एवं पेवर्स ब्लॉक निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा शाहगंज से बनेटा सुडानिया मार्ग का 10 करोड़ 85 लाख रूपये से मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। 

  मुख्यमंत्री  चौहान द्वारा 81 लाख रूपये लागत राशि से दशहरा मैदान विकास कार्य, 68 लाख रूपये की लागत राशि से पार्क निर्माण कार्य (तहसील के पास), निकाय क्षेत्रांतर्गत कब्रिस्तान की बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य (विधायक निधि से) के लिए 05 लाख 36 हजार रूपये की लागत राशि से निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री  चौहान नवीन विश्राम गृह (पीआईयू) लागत राशि 04 करोड़ 11 लाख रूपये, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन (पीआईयू) लागत राशि 01 करोड़ रूपये का लोकार्पण करेंगे।

Shares