counter create hit मिनी बस ट्रक और कैंटर से टकराई, 10 की मौत | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

मिनी बस ट्रक और कैंटर से टकराई, 10 की मौत

 

 

मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर शनिवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। एक मिनी बस, ट्रक और कैंटर से टकरा गई। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 12 लोग घायल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। घायलों को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाइवे पर बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। नानपुर के पास यह एक ट्रक और कैंटर से टकरा गई। लोगों ने बताया कि यह हादसा ओवरटेकिंग के चक्कर में हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर डीएम और एसएसपी ने पहुंचकर राहत कार्य का खुद जायजा लिया।

एसएसपी ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है। उन्होंने बताया कि हादसा ओवरटेकिंग के चक्कर में हुआ। तीन वाहन आपस में बुरी तरह टकरा गए। उन्होंने बताया कि मौके पर राहत कार्य लगभग पूरा हो चुका है। दुर्घटना में 10 लोगों की दु:खद मौत हुई है। हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश हैं। उन्होंने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर दुख जताया है।

Shares