counter create hit मध्य प्रदेश में एक दिन में 1226 कोरोना पॉजिटिव मिले | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

मध्य प्रदेश में एक दिन में 1226 कोरोना पॉजिटिव मिले

भोपाल , पिछले तीन दिन से कोरोना मरीजों की संख्या के लिहाज से मध्य प्रदेश में नया रिकॉर्ड बन रहा है। शनिवार को अब तक के सर्वाधिक 1226 मरीज मिले हैं। इसके पहले शुक्रवार को 1147 और गुरुवार को 1142 मरीज मिले थे। शनिवार को 24684 सैंपल की जांच हुई थी इनमें 1226 लोग संक्रमित मिले हैं। मध्य प्रदेश में इतने सैंपलों की जांच पहली बार की गई है। ज्यादा मरीज आने की यह एक बड़ी वजह है।

पिछले पांच दिन से मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर पांच फीसद या उससे ऊपर बनी हुई है। सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे 51866 मरीज इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 39399 स्वस्थ हो गए हैं। 1206 मरीजों की मौत हुई है। भोपाल में शनिवार को 135 नए मरीज मिले हैं। चार मरीजों की मौत अलग-अलग अस्पतालों में हुई है

ग्वालियर

कोरोना संक्रमण के शिकार दो लोगों सहित चार ने इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया। इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा कि वे कोरोना पॉजिटिव थे या नहीं। इनके साथ ही अलग-अलग जांच रिपोर्ट में 127 नए संक्रमित मिले हैं। शनिवार को कोरोना से दम तोड़ने वालों में नया बाजार निवासी कृष्णा पाराशर (67) केडीजे हॉस्पिटल में भर्ती थीं। दूसरी मौत, जेएएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती वीरेंद्र (63) की हुई। मौत के कुछ देर बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।आइसोलेशन वार्ड में ही ग्वालियर के रामवरन (32) और भिंड की जुम्मी बाई (75) ने भी दम तोड़ दिया। इन दोनों की रिपोर्ट आना बाकी है। जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब की जांच में 118, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 3 तथा प्राइवेट लैब की जांच में 6 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इन मरीजों को मिलाकर ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4521 पहुंच गई है। कोरोना से जिले में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

अंचल में 90 नए मरीज मिले

शनिवार को ग्वालियर जिले के अलावा अंचल में सबसे ज्यादा 42 मरीज शिवपुरी में पाए गए हैं। इनमें आईटीबीपी के 9 जवान भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी भी संक्रमित मिले हैं। मुरैना में 23 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। श्योपुर में 12 और दतिया में 10 नए संक्रमित पाए गए हैं। भिंड में सिर्फ तीन नए मरीज मिले हैं। ये सभी कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं।

जबलपुर

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार को पार कर गया है। शनिवार को 118 नए संक्रमित मिले, वहीं 3 मरीजों की मौत भी हुई। पहले हजार में लगे थे 128 दिन- 20 मार्च को पहले 4 मरीज मिले थे, 25 जुलाई को 128 दिन बाद संक्रमितों की संख्या 1000 पहुँची थी। दूसरे हजार मरीज 17 दिन बाद 12 अगस्त को हुए।

अब शनिवार 22 अगस्त को 10 दिन में एक हजार नए मरीज मिले हैं। नए संक्रमितों में पुलिस विभाग के एक सब इंस्पेक्टर सहित प्रशिक्षु डीएसपी स्तर के अधिकारी बताए जा रहे हैं, वहीं कोरोना खाते में 3 मरीजों की मौत भी दर्ज हुई है।

Shares