web page hit counter

मध्यप्रदेश में बिजली संकट बढ़ सकता है,संजय गांधी पावर प्लांट की यूनिट बंद

मध्यप्रदेश में बिजली संकट बढ़ सकता है। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर में संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट की 500 मेगावाट की यूनिट गुरुवार रात 22:45 पर बॉयलर ट्यूब लीकेज होने के कारण ठप हो गई। यहां बताते चले कि यह यूनिट 27 दिन पहले कैपिटल ओवरहालिंग के बाद चालू हुआ था। अभी 1340 मेगा वाट में मात्र 425 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

Shares