counter create hit भोपाल:यदि आपके इलाके में मच्छर हैं तो कॉल करें, नगर निगम की टीम आकर करेगी फॉगिंग | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

भोपाल:यदि आपके इलाके में मच्छर हैं तो कॉल करें, नगर निगम की टीम आकर करेगी फॉगिंग

यदि आपकी गली, मोहल्ले, कॉलोनी, सोसाइटी में मच्छर पनप रहे हैं तो आप भी निगम की टीम को बुलाकर नि:शुल्क फॉगिंग करवा सकते हैं। इसके लिए निगम के कंट्रोल रूम नंबर 0755-2542222, संबंधित जोन के एएचओ के मोबाइल नंबर 9424499801-19 और वार्ड के सफाई दरोगा के मोबाइल नंबर वार्ड 1 से 70 तक 8989992801-70 और वार्ड 71 से 85 तक 7587595971-85 पर कॉल कर सकते हैं।

6 मरीज मिले, 474 हुई संख्या

शहर में गुरुवार को 6 डेंगू मरीज मिले हैं। इसके साथ ही शहर में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 474 पर पहुंच गई है। गुरुवार को शहर की 5 सरकारी लैब में 50 से ज्यादा लोगों के सैंपल जांचे गए थे। इनमें से सिर्फ 6 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

Shares