counter create hit पुलिस थाना अन्नपूर्णा ने कुख्यात बदमाश को रासुका के तहत गिरफ्तार कर, भेजा सेंट्रल जेल | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

पुलिस थाना अन्नपूर्णा ने कुख्यात बदमाश को रासुका के तहत गिरफ्तार कर, भेजा सेंट्रल जेल

अन्नपूर्णा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश अजय ठाकुर के विरुद्ध की गई रासुका की कार्यवाही

इन्दौर – दिनांक- 01 मार्च 2022- शहर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं इनमे लिप्त आरोपियों पर सतत निगाह रख कर, सक्रीय बदमशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त इन्दौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया व्दारा दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-4 श्री आर.के. सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन-4 श्री प्रशान्त चौबे के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग अन्नपूर्णा श्री बी.पी.एस. परिहार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी अन्नपूर्णा एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश अजय पिता राजू उर्फ राज भिलाला (ठाकुर) उम्र 22 साल निवासी सुदामा नगर झोपड़पट्टी थाना अन्नपूर्णा इंदौर को रासुका के तहत गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना अन्नपूर्णा की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश अजय पिता राजू उर्फ राज भिलाला (ठाकुर) उम्र 22 साल निवासी सुदामा नगर झोपड़पट्टी थाना अन्नपूर्णा इंदौर के विरूध्द कार्यवाही की गई है।आरोपी थाना क्षैत्र का कुख्यात बदमाश है, जिसके विरूध्द लोगों के घर में घुसकर मारपीट करना, अवैध हथियार लेकर घूमना, रास्ता रोककर मारपीट करना, अश्लील गालियां देना, जान से मारने की धमकी देना, अवैध वसूली करना, हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाना, जैसे विभिन्न धाराओं मे कई अपराध दर्ज है। थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु एवं आरोपी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना अन्नपूर्णा द्वारा जिला दंडाधिकारी इंदौर के समक्ष अजय ठाकुर का एन.एस.ए. प्रकरण पेश किया गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दंडाधिकारी महोदय जिला इन्दौर के आदेश क्र./13/डिटे/पीए/2022 दिनांक-28.02.22 से आरोपी को रासुका के तहत निरुद्ध करने का आदेश दिया गया है। जिसके पालन मे पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी अजय ठाकुर को आज दिनांक-01.03.2022 को गिरफ्तार कर सेन्ट्रल जेल इन्दौर में निरुद्ध कराया गया हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अन्नपूर्णा निरीक्षक गोपाल परमार , उनि विशाल नागवे, प्र.आर. 2983 लाखन सिंह रावत, प्र.आर. 3048 राजेश पांसे की सराहनीय भूमिका रही ।

Shares