counter create hit परीक्षार्थियों ने जानी जनसम्पर्क विभाग की कार्यप्रणाली,छात्र-छात्राओं ने कहा यह तो बहुत महत्वपूर्ण विभाग है | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

परीक्षार्थियों ने जानी जनसम्पर्क विभाग की कार्यप्रणाली,छात्र-छात्राओं ने कहा यह तो बहुत महत्वपूर्ण विभाग है


 
सीहोर, 26 अक्टूबर 2021,
 
 
  संघ लोक सेवा आयोग तथा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे जिले के छात्र-छात्राओं ने आज जिला जनसम्पर्क कार्यालय पहुंच कर जनसम्पर्क विभाग की कार्य प्रणाली जानी। छात्र-छात्राओं ने प्रचार-प्रसार के माध्यमों और प्रचार के तरीकों की विस्तार से जानकारी ली।
 
    छात्र-छात्राओं को जिला जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने बताया कि जनसम्पर्क विभाग का कार्य केवल शासकीय सूचनाओं को आमजन तक पहुंचाना नहीं है, बल्कि सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों, गतिविधियों, अभियानों तथा योजनाओं के क्रियान्वयन और संचालित योजनाओं का फीडबैक देने के साथ ही जनभावनाओं से शासन को अवगत कराना है। अनेक सामाजिक अभियानों को सफल बनाने के लिए मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान चलाया जाता है। इसके अलावा मीडिया में प्रसारित हो रही गतल एवं भ्रमक सूचनाओं के संदर्भ में आमजन को वस्तुस्थिति से अवगत कराने त्वरित तथ्यात्मक जानकारी प्रसारित की जाती है।
 
जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, शोशल एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रभावी ढंग से किया जाता है। विभाग द्वारा समाचार, विज्ञान, जिंगल्स, डाक्यूमेंटी फिल्म, शार्ट फिल्म, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, प्रदर्शनी, दीवार लेखन, होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, पैम्फलेट, ब्रोशर, डिस्प्ले बोर्ड, एलईडी वैन आदि माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाता है। जनसंपर्क विभाग की गतिविधयों को जानने के बाद अंकिता, करिश्मा, निशा ललावत, ललित प्रजापति, तरूण, कीर्ति सेन सहित अन्य युवाओं ने कहा कि यह तो बहुत महत्वपूर्ण विभाग है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर की पहल पर रामलखन मीणा एवं टीकासर बंसल द्वारा सीहोर जिले के छात्र-छात्रओं को निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है।

Shares