web page hit counter

टीम इंडिया ने किया जीत के साथ आगाज

भारत ने वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले छह विकेट से करारी मात दी। आज रात कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। विंडीज ने निकोलस पूरन (61) के अद्र्धशतक की मदद से भारत के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा है। पूरन के अलावा मैयर्स ने 31 और पोलार्ड ने नाबाद 24 रन की पारी खेली । भारत के लिए रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल को 2-2 विकेट मिले। जवाब में भारत ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। ईशान किशन ओपनिंग में उतरे और 35 रन की पारी खेली। इसके बाद कोहली और पंत फ्लॉप साबित हुए। हालांकि सूर्याकुमार यादव ने नाबाद 34 और वेंकटेश अय्यर ने 24 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी ▪️

Shares