web page hit counter

गुना: राजलक्ष्मी देव विल्ड ने अनाथ बच्चों को दीवाली मानाने हेतु 1 लाख 51 हजार रूपये की राशि रेडक्रास सोसायटी को भेंट किया

राघौगढ़। हमेशा हर कार्य में अपना आर्थिक योगदान देने वाले जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी एवं राजलक्ष्मी देव विल्ड इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के चेयरमेन राधेश्याम धाकड़ साहव ने एक बार फिर दीपावली के त्यौहार के उपलक्ष्य में जिले के अनाथ बच्चों को दीवाली मानाने हेतु 1 लाख 51 हजार रूपये की राशि का चेक रेडक्रास सोसायटी गुना को भेंट किया। गौरतलब है कि कोरोना काल में भी श्री धाकड़ ने कोरोना पीडि़तों के लिए सहयोग राशि कलेक्टर को भेंट की थी। श्धाकड़ द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण दान हो या अन्य दान सभी के लिए सहयोग देने में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाते हैं। इसी तारतम्य में दीपावली के मौके पर सोमवार को राजलक्ष्मी देव विल्ड इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अरविंद धाकड़, रविन्द्र धाकड़ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर गुना जिलाधीश फ्रैंक नोबल ए को 1 लाख 51 हजार रूपये का चेक रेडक्रास सोसायटी जिला गुना के नाम सौंपा। इस राशि से उन गरीब-अनाथ बच्चों की चिंता करते हुए दीवाली धूमधाम से मानने हेतु जरूरत की वस्तुएं एवं मिठाईयां खरीदी जा सके। हमेशा ऐसे नेक काम करने के लिए शुभचिंतकों सहित समाजजनों ने धाकड़ साहव का आभार व्यक्त किया है

Shares