web page hit counter

कोरोना से सहमा देश, लेकिन मध्य प्रदेश के दमोह में लोग बेफिक्र

 

भारत में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा है। कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है। पिछले 24 घंटों में 89 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। जबकि 714 लोगों की मौत हो गई।  बेकाबू हो रहे हालात को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लागाया गया है। मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में भी लॉकडाउन लगाया गया है। प्रदेश के दमोह जिले में लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।  शुक्रवार को रंगपंचमी के मौके पर दमोह में लोगों ने जमकर होली खेली। कोरोना संक्रमण की परवाह किए बगैर लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते नजर आए।

 

रंगपंचमी पर डांस
इतना ही नहीं तस्वीर में दिख रही है कि मंच पर एक बैनर लगाया गया है। जिसपर जिला व्यापारी मंच और उसके नीचे युवा व्यापारी मंच लिखा है।  मंच पर डीजी भी लगाया गया है और गाने पर कुछ लड़कियां नृत्य कर रही हैं। मंच के नीचे और आसपास खड़े लोग भी गाना गा रहे हैं और झूम रहे हैं।

राज्य में कोरोना के बढ़े मामले
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, खरगोन, रतलाम और बैतूल में लॉकडाउन बढ़ा दिए गए हैं। देश में अब तक करीब 1. 24 करोड़ लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। करीब 1.15 करोड़ ठीक हो चुके हैं। जबकि 1.64 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 2700 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले। 1,482 लोग ठीक हुए, जबकि 16 की जान गई। राज्य में करीब 3 लाख लोग महामारी की चपेट में हैं। इनमें से 2.77 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,014 की मौत हुई है। बता दें कि देश भर में अभी तक कोरोना के 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है। 1 अप्रैल से टीकाकरण का तीसरा अभियान चल रहा है।

 

Shares