web page hit counter

कांग्रेस प्रत्याशी माधवानी के खिलाफ याचिका हाई कोर्ट ने की निराकृत

 

इन्दौर. शहर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 से कॉंग्रेस प्रत्याशी बनाए गए राजा माधवानी के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर याचिका पर आज सिंगल बेंच में सुनवाई हुई.

याचिकाकर्ता रामकुमार यादव की ओर से सीनियर एडवोकेट सुनील जैन, कुशाग्र जैन ने याचिका में मांधवानी की भारत की नागरिकता पर सवाल उठाए गए. रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से बताया गया कि फार्म की स्क्रूटनिंग कल होना है, याचिकाकर्ता द्वारा पेश अपत्तियों को उस दौरान कानून के मुताबिक कंसीडर कर लिया जाएगा. इस पर कोर्ट ने इस निर्देश के साथ याचिका निराकृत कर दी कि नामांकन पत् की स्क्रूटनिंग के समय याचिकाकर्ता द्वारा याचिका में उठाए गई आपत्ति और तथ्य और मांधवानी के पक्ष को रिटर्निंग ऑफिसर सुनकर कानून के मुताबिक इसका निराकरण करे.
____

Shares