*कर्मचारियों को नहीं मिलेगी ओल्ड पेंशन स्कीम*
*कमलनाथ के सवाल पर वित्त मंत्री ने विधानसभा में किया इनकार*
भोपाल 15 मार्च 2023,
मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि सदन में ओल्ड पेंशन स्कीम के बारे में पूछा तो वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। हमारे प्रदेश के कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है, उनकी बहुत साधारण सी मांग है पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। कमलनाथ जी ने कहा कि कांग्रेस ने लागू करी थी और मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम अवश्य रूप से लागू करेंगे। आज सरकार ने सदन में स्पष्ट कर दिया कि ओल्ड पेंशन स्कीम का कोई प्रस्ताव नहीं है। कमलनाथ आगे बोले कि एक सवाल पूछा गया सदन में गोविंद सिंह ने पूछा कि क्या आप इसे सप्लीमेंट्री बजट में लाएंगे तो वित्त मंत्री ने कहा कि उसका भी इंकार कर दिया।