web page hit counter

एसडीएम ने प्रारंभ की प्रसूताओं से राशि मांगने की शिकायत की जांच


बड़वानी 02 अक्टूबर 2021/एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने जिला चिकित्सालय के महिला विंग में प्रसूताओं से सीजर आपरेशन एवं डिलेवरी के नाम पर राशि मांगने की शिकायत की जांच प्रारंभ की है। इसके लिये कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने एसडीएम की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे तथा महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री अजय गुप्ता की टीम गठित की है।


की जा सकती है एसडीएम से शिकायत
एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि इस जाॅच के दौरान अन्य प्रसूताऐं एवं अटेण्डर भी उन्हें गुप्त रूप से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। साथ ही पूर्व में यदि किसी के साथ पैसा मांगने जैसी घटना हुई है तो वे भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर को कुछ लोगो ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला चिकित्सालय में डिलेवरी हेतु भर्ती होने पर प्रसूताओं एवं उनके अटेण्डरों के साथ दुव्र्यवहार एवं डर दिखाकर गर्भपात, बच्चे या मां की जान को खतरा, पेट में पानी की कमी बताकर राशि की मांग की जाती है। नहीं देने पर प्रसूताओं की स्थिति को गम्भीर बताकर इंदौर रेफर कर देने की धमकी दी जाती है और ऐसा कर भी दिया जाता है। इस पर जब अटेण्डर अपनी महिलाओं को प्रायवेट अस्पताल में ले जाते है, तब उनकी डिलेवरी सरलता से हो जाती है। इस पर कलेक्टर ने उक्त शिकायतों की जांच समिति के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया है।

Shares