web page hit counter

उज्जैन:आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से नवजात शिशु चोरी

आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज आए अपनी कुछ ना कुछ लापरवाही के चलते चर्चा में रहता है,आज भी कुछ ऐसा ही घटनाक्रम सामने आया

एक युवती ने 3 दिन पहले शिशु को जन्म दिया था,जो आज सुबह करीब 4:00 बजे चोरी हो गया,

घटना को लेकर चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले 2 सालों से खराब है,,,

उपरोक्त मामले में फिलहाल यह बात सामने आई है कि युवती देवास जिले की रहने वाली है और वह अपने माता पिता के साथ रहना नहीं चाहती थी,जिसके चलते उसे उज्जैन में महिला सुधारगृह में रखा गया था तथा डिलीवरी के लिए यहां पर भर्ती कराया गया था,खबर मिलते ही युवती के माता-पिता भी अस्पताल पहुंचे तथा कल रात युवती की मां और महिला सुधार गृह से एक अटेंडर महिला दोनों उक्त युवती के साथ रात में अटेंडर के रूप में अस्पताल परिसर में मौजूद थे

यहां बड़ी बात यह सामने आई है कि बच्चा चोर की घटना को लेकर युवती ने पुलिस के सामने अपने माता-पिता पर शंका जाहिर की है, वही पुलिस ने मामले में हर बिंदु से जांच की बात कही है l

Shares