counter create hit इस वर्ष रिकॉर्ड तोड भक्त कान्हा के दीदार करेंगे | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

इस वर्ष रिकॉर्ड तोड भक्त कान्हा के दीदार करेंगे

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच नए साल की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण उर्फ कान्हा जी के दीदार के साथ करने के लिए लाखों भक्तों ने कन्हैया के द्वार पर डेरा डाल दिया है। देश भर से आए कान्हा के भक्तों की मौजूदगी के चलते मथुरा-वृंदावन के होटल, गेस्ट हाउस फुल हैं। माना जा रहा है कि इस बार दर्शनार्थियों की संख्या का रिकॉर्ड टूट सकता है।
अंतिम दिन भी लाखों भक्त गोवर्धन की सात कोसीय परिक्रमा करेंगे
नए साल का आगाज होने में अब चंद घंटे बाकी हैं। पिछले दो साल के दौरान कोविड की दुश्वारियों को भुलाते हुए इस बार नए साल की शुरूआत काहना जी के दर्शन से करने की अभिलाषा लेकर लाखों भक्त मथुरा-वृंदावन आ गए हैं। सभी की इच्छाएं नए साल पर सूर्यनारायण की पहली किरणों के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण का दीदार करने की है। जाते हुए साल के अंतिम दिन भी लाखों भक्त गोवर्धन की सात कोसीय परिक्रमा करेंगे फिर भोर में कन्हैया के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन करेंगे। कोई श्रीबांकेबिहारीजी का दीदार करेगा तो कोई श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर केशवदेव और द्वारिकाधीश का आशीर्वाद लेगा। बरसाना, गोकुल, बलदेव में भी विभिन्न आश्रमों में भक्त मौजूद हैं ▪️

Shares