web page hit counter

इंदौर: लोकायुक्त ने दो अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा

इंदौर – अभी अभी लोकायुक्त इंदौर की टीम ने दो जगह रिश्वत लेते अधिकारियों को पकड़ा है जहाँ कार्यवाई जारी है । पहली कार्यवाई डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने राउ क्षेत्र में की है जहाँ पटवारी अमरसिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है वही दूसरी कार्यवाई डीएसपी यादव ने सहकारिता विभाग में कई है जहाँ संतोष जोशी की 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है । दोनों जगह एक साथ कार्यवाई जारी है ।

Shares