counter create hit अब होगा सख्त निर्णय: बिना कोरोना वैक्सीन वालों पर 1 फरवरी से घर से निकलने पर रोक की तैयारी! | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

अब होगा सख्त निर्णय: बिना कोरोना वैक्सीन वालों पर 1 फरवरी से घर से निकलने पर रोक की तैयारी!


1 फरवरी से घर से निकलने पर रोक की तैयारी!

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से कहा है कि जनवरी तक पूरी आबादी को दोनों डोज़ लगा दिए जाएं. और जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहा हैं, उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाने का नियम बनाया जाए. उन्होंने कहा है कि 1 फरवरी से बिना वैक्सीन वालों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई जाएगी. 3 जनवरी को कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की जाएगी और स्कूल कॉलेज बंद करने पर भी फ़ैसला लिया जाएगा. राजस्थान सरकार ने नए साल के जश्न पर पाबंदी नहीं लगाई थी, जिसकी वजह से पूरे जयपुर में नए साल की खूब पार्टियां हुईं. सिर्फ दिसंबर में ही 6 लाख टूरिस्ट जयपुर आए हैं. राजस्थान सरकार कल तक छूट ख़त्म कर, नई पाबंदियां लागू कर सकती है.

Shares