नशे के नेटवर्क में फंसा छात्र, क्राइम ब्रांच ने डोरबेल पर बजाई कानून की दस्तक
भोपाल क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे के सौदागर पर ऐसी चाल चली कि वो खुद को पोस्टमैन के हाथों फंसा बैठा। 19 साल का करन शर्मा ऑनलाइन वेबसाइट से केरला से LSD ड्रग्स मंगवा रहा था और टेलीग्राम पर बेच रहा था, लेकिन इस बार उसके पार्सल पर पुलिस की नज़र…