counter create hit TITAN के शेयर ने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

TITAN के शेयर ने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न

कहते हैं शेयर बाजार को समझना हर क‍िसी के बस की बात नहीं. ज‍िसने इसकी बारीक‍ियों को समझ ल‍िया, वो चंद पैसों से भी करोड़ों की रकम खड़ी कर सकता है. लेक‍िन ज‍िसे यह समझ नहीं आया वो यहां अपने करोड़ों गंवा भी सकता है. जी हां, बाजार की उठा-पटक के बीच कई ऐसे शेयर हैं, ज‍िन्‍होंने न‍िवेशकों को कंगाल कर द‍िया है. वहीं कुछ ऐसे भी शेयर हैं, ज‍िन्‍होंने न‍िवेशकों को रातोंरात बंपर र‍िटर्न द‍िया और आज वे करोड़ों में खेल रहे हैं. एक साल में ऐसे कई शेयर हैं ज‍िन्‍होंने न‍िवेशकों को मालामाल क‍िया है. लेक‍िन टाटा ग्रुप के एक शेयर ने प‍िछले कुछ सालों में छप्‍परफाड़ र‍िटर्न द‍िया है. इस शेयर का नाम है Titan , टाटा ग्रुप के इस शेयर ने बतौर ब्रांड भरोसा जीतने के साथ न‍िवेशकों की भी झोली भरी है. इस कंपनी में एक लाख रुपये लगाने वाले 10.83 करोड़ के माल‍िक बन गए हैं. कंपनी के शेयर ने 20 साल से भी कम समय में निवेशकों को एक हजार गुने से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है. Titan का मार्केट कैप फ‍िलहाल 2.26 लाख करोड़ रुपये है. यह कंपनी देश के नामी टाटा ग्रुप और तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (TIDCO) का ज्वाइंट वेंचर है▪️

Shares