MP: निर्भया जैसी दरिंदगी, हैवानों ने पहले किया गैंग’रेप और फिर प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

 

 

मध्य प्रदेश के खंडवा में दिल्ली के भयावह निर्भया कांड की तरह ही एक महिला के साथ बलात्कार किया गया और उसे लोहे की रॉड से प्रताड़ित किया गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। यह वीभत्स बलात्कार-हत्याकांड आदिवासी अंचल खालवा के रोशनी चौकी इलाके में हुआ। पुलिस ने बताया कि महिला आदिवासी थी और दो बच्चों की मां थी। महिला को उसकी बेटी ने पड़ोस के घर में बेहोशी की हालत में पाया। पुलिस ने बताया कि बलात्कारी ने उसके गुप्तांगों में लोहे की रॉड डाली थी और उसका गर्भाशय निकाल लिया था। इसके बाद उसने उसे वहीं छोड़ दिया, जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के दो परिचितों को गिरफ्तार किया है, जिन पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने का संदेह है। आरोपियों की पहचान हरि पलवी के रूप में हुई है, जो उस घर में रहता था, जहां वह मिली थी और दूसरा सुनील धुर्वे। महिला के शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है▪️

Shares