counter create hit Coronavirus:भोपाल में मिला कोरोना का पॉजिटिव मरीज | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

Coronavirus:भोपाल में मिला कोरोना का पॉजिटिव मरीज

 

भोपाल। प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र में कोरोना कोविड – 19 का पॉजिटिव मरीज मिला है। इससे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 से बढ़कर 5 हो गर्ई है। उल्लेखनीय है 4 पॉजिटिव मरीज जबलपुर में दो दिन पहले मिले थे। जबकि पांचवां पॉजिटिव मरीज रविवार को भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी में मिला है। मरीज तीन दिन पहले लंदन से भोपाल लौटा था। 

इसके बाद मेडिकल टीम ने युवती की एयरपोर्ट पर जांच की और बुखार और जुकाम को देखकर उसे जेपी अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय युवती दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट से यहां आई थी। इसकी जानकारी लगने के बाद पायलट ने विमान उड़ाने से इनकार कर दिया। इसके बाद विमान को सैनिटाइज करने के बाद फ्लाइट को पुणे रवाना कर दिया गया। 

 

स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी निवासी एक 26 वर्षीय युवती लंदन में एलएलएम की पढ़ाई कर रही है। वह 17 मार्च की सुबह लंदन से दिल्ली आई थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर युवती की स्क्रीनिंग के बाद डॉक्टर्स ने उसे फिट घोषित किया था। यहां से युवती शताब्दी एक्सप्रेस से चलकर भोपाल आई थी। रविवार दोपहर को युवती के परिजनों ने कलेक्टर तरुण पिथौड़े से संपर्क कर, कोरोना जांच की मांग की थी। इस पर जेपी अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने प्रोफेसर कॉलोनी जाकर कोरोना जांच के लिए युवती के थ्रोट के सुआब का नमूना लिया था, जिसे जांच के लिए एम्स भोपाल भेजा गया था। जहां से युवती की जांच रिपोर्ट कोरोना कोविड – 19 पॉजिटिव आई है।

एयरपोर्ट पर मिली है संदग्धि युवती
रविवार सुबह भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल आई एक युवती में कोरोनावायरस के प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं। एयरपोर्ट पर तैनात डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद युवती को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया है। युवती के अलावा विमान में उसके आसपास बैठे छह अन्य यात्रियों को भी आइसोलेट किया गया है। भोपाल में कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्य सचिव व डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली है।

Shares