web page hit counter

सीहोर:एसडीएम ने जयश्री गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड को किया नोटिस जारी

03 दिवस के भीतर जबाब देने के दिए निर्देश

दूषित पानी से हो रही कठिनाइयों का त्वरित समाधान करें संचालक – एसडीएम


सीहोर,25 फरवरी 2022,
जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड ग्राम पीपलिया मीरा द्वारा संचालित पनीर फेक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी से ग्रामवासियों को हो रही परेशानी एवं वातावरण में फैल रहे प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम बृजेश सक्सेना ने पनीर फैक्ट्री के संचालक को नोटिस जारी किया। उन्होंने संचालक को अपना जबाव 03 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने एवं फैक्ट्री से निकलने वाले पानी का नियमानुसार निदान करने के निर्देश दिए है। निर्देश का पालन नही करने पर दण्ड प्रक्रिया संहित ं1973 की धारा-133 के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम श्री सक्सेना ने निर्देश दिए कि समाधानकारण उत्तर प्राप्त न होने तथा अनुपस्थित की दशा में संचालक के विरूद्ध नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पनीर फैक्टी के बदबुदार पानी से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फसले खराब हो रही है तथा पेयजल स्त्रोत के प्रदूषित होने से मछलियाँ भी मर रही है। पनीर फैक्टी के बदबुदार पानी से होने वाली दुर्गन्ध से आस-पास के ग्रामवासियों को अत्याधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आस-पास पेयजल स्त्रोत ट्यूबवैल कुओं आदि का पानी प्रदूषित हो रहा है, जिससे ग्रामवासियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव हो रहा है। पर्यावरण दुर्गन्ध से खराब हो रहा है जिसके कारण पब्लिक न्यूसेंस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Shares