Posted on March 12, 2017 by Madhya Uday राज्यसभा में बहुमत के करीब हो जाएगा एनडीए नई दिल्ली, 12 मार्च, । पांच राज्यों के चुनाव नतीजों में शानदार सफलता के बाद अब भाजपा नीत एनडीए राज्यसभा में बहुमत के काफी करीब आ जाएगा। इन चुनाव नतीजों के बाद भाजपा के पास अब इन राज्यों की विधानसभाओं में 434 सीटें हो जाएगी। जिसके चलते साल 2018 के अंत तक भाजपा नीत एनडीए राज्यसभा में 100 सीटों के करीब पहुंच जाएगा। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद राज्यसभा की तस्वीर सभी राज्यों में लगभग साफ हो चुकी है। सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे यूपी में एनडीए गठबंधन ने 403 में से 325 सीटों पर विजय हसिल की है। वहीं समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को 54 सीटें ही मिल पाई हैं। बसपा का तो बहुत बुरा हाल हुआ है और उसे अब तक केवल 19 सीटों पर ही जीत मिली है। भाजपा ने उत्तराखंड के चुनाव में 57, गोवा में 13 सीट, मणिपुर में 21 सीट, पंजाब में अकाली गठबंधन के साथ 18 सीटों पर जीत दर्ज की है। इससे भाजपा नीत एनडीए राज्यसभा में बहुमत के काफी नजदीक पहुंच जाएगी। हालाँकि उसे महत्वपूर्ण बिल पास कराने के लिए एआईएडीएमके और बीजेडी जैसे दलों के समर्थन की दरकार रहेगी । लेकिन ये जरूर है कि बीजेपी, कांग्रेस को पीछे धकेल कर अगले साल तक राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी। साल 2018 के अंत तक एनडीए राज्यसभा चुनाव के बाद 90 से 100 का आंकड़ा छू सकता है। उल्लेखनीय है कि राज्य सभा भारतीय लोकतंत्र की ऊपरी प्रतिनिधि सभा है। लोकसभा निचली प्रतिनिधि सभा है। राज्यसभा में 250 सदस्य होते हैं। जिनमे 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति के द्वारा नामांकित होते हैं। इन्हें ‘नामित सदस्य’ कहा जाता है। अन्य सदस्यों का चुनाव होता है। राज्यसभा में सदस्य 6 साल के लिए चुने जाते हैं, जिनमे एक-तिहाई सदस्य हर 2 साल में सेवा-निवृत होते हैं। Related Posts:बुधनी के थाना प्रभारी का नवाचार: गुलज़ार की ग़ज़ल गाकर .. https://youtu.be/5_nPM7DSF70 https://youtu.be/5_nPM7DSF70 प्रदेश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का एकमात्र ..देश भर में घंटे में रिकॉर्ड 3.32 लाख नए .. 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.32 लाख नए मरीज मिले, राहत की बात 1.92 ..महाराष्ट्र : विरार के कोविड सेंटर में आग लगी, ICU .. महाराष्ट्र : विरार के कोविड सेंटर में आग लगी, ICU में भर्ती ..युवक ने कहा- ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा, प्रहलाद पटेल .. सोशल मीडिया पर दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद ..वैज्ञानिक ने भारत में कोरोना के नए वेरिएंट का पता .. COVID-19 New Variant: वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि भारत में कोरोना ..