Posted on March 22, 2017 by Madhya Uday मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ की बैठक, डीजीपी की लगाई क्लास लखनऊ, 22 मार्च । मुख्यमंत्री ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस में बुधवार को मुख्यसचिव डीजीपी समेत आलाधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने कानून व्यवस्था और एंटी रोमियो सेल को लेकर डीजीपी की क्लास भी लगाई हैं। गौरतलब है कि दिल्ली से वापस आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह ही अधिकारियों की बैठक बुलाई। जिसमें मुख्य सचिव राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव आशीष पाण्डा से लेकर डीजीपी जावीद समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीजीपी से कानून व्यवस्था और एण्टी रोमियो सेल द्वारा दो दिन में क्या कार्रवाई की गई, इस बारे में पूछ लिया। इस पर उन्होंने बताया जा रहा है कि कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने मातहतों के पेंच कसे है और जल्द ही बड़े से लेकर छोटे पुलिस अधिकारियों मेंडीजीपी की क्लास लगाई और दो टूक में यह निर्देश दिए है कि पुलिस की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश में बढ़ते अपराध को किसी भी तरह रोका जाय। फेरबदल भी देख जा सकता है। वहीं अधिकारियों से बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री बुधवार को अपने कार्यालय जायेंगे। Related Posts:हिमाचल प्रदेश: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से हाथापाई, नेता प्रतिपक्ष .. शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बंडारू ..कुंभ के दौरान आने वाले साधु-संतों को भी लानी होगी .. हरिद्वार: हरिद्वार में कुंभ के दौरान आने वाले साधु-संतों को भी कोरोना की ..SBI का अलर्ट, खातें से लिंक करें आधार कार्ड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी ..देश के इन राज्यों में गरज के साथ बारिश और .. दिल्ली-एनसीआर में दिन के समय तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड ..जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस नियमों में 1 अप्रैल से होगा .. नयी दिल्ली : इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने ..