Posted on March 13, 2017 by Madhya Uday मालदा स्टेशन से ताजा बम बरामद मालदा, 13 मार्च । होली के दिन मालदा स्टेशन के वेटिंग रूम से पुलिस ने चार ताजा बम बरामद किया। स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म के सेकेंड क्लास के वेटिंग रूम से कल देर रात ये बम बरामद किये गये। बम बरामदगी की घटना के बाद वेटिंग रूम को खाली करने के बाद उसे सील कर दिया गया। सील करने के बाद जीआरपी एवं आरपीएफ ने वेटिंग रूम को अपने कब्जे में ले लिया है। जीआरपी सूत्रों ने बताया कि वेटिंग रूम में एक परित्यक्त स्कूल बैग पड़ा देख पुलिस को संदेह हुआ। जांच के दौरान बैग में ताजा बम बरामद हुए। घटना के बाद तत्काल वेटिंग रूम से सील कर बम सिक्योरिटी गार्ड को सूचित किया गया। मालदा स्टेशन के आईसी कृष्णगोपाल दत्त ने बताया कि वेटिंग रूम में बम होने की सूचना के बाद वेटिंग रूम खाली कर उन्हें सील कर दिया गया। Related Posts:अब किसानों को हर साल मिलेंगे 36000 रु, फ्री में .. अब किसानों को हर साल मिलेंगे 36000 रु, फ्री में कराएं रजिस्ट्रेशन केंद्र ..राधौगढ में हुआ ऐतिहासिक “युवा संवाद” ,शामिल हुये कार्तिकेय चौहान .. https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2036198176520130&id=100003899025489 https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2036184889854792&id=100003899025489 गुना/राघौगढ़। राघौगढ़ की धरती अद्भुत है, यहां हारकर भी जीत मिलती है। ..क्यूं दम तोड़ता है भारतीय किसान? क्यूं दम तोड़ता है भारतीय किसान? श्रीगोपाल गुप्ता: तीन नये कृषि कानूनों को लेकर ..आखिर शिक्षा माफियाओं की क्यों ना बढ़े पूछपरख *सरकारी पर भरोसा नही,और आस लगाए बैठे सरकार की,आखिर शिक्षा माफियाओं की ..छेड़खानी के आरोप में पिटे बीजेपी के पूर्व विधायक यूपी के वाराणसी में छेड़खानी के आरोप में बीजेपी के एक पूर्व ..