counter create hit भैंस के दूध से बना रायता खाकर एंटी रैबीज वैक्सीन लगाने अस्पताल पहुंचे लोग, जानिए पूरा मामला | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

भैंस के दूध से बना रायता खाकर एंटी रैबीज वैक्सीन लगाने अस्पताल पहुंचे लोग, जानिए पूरा मामला

 ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पागल कुत्ते ने कथित तौर एक भैंस को काट दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

इसके बाद जो हुआ उसके जानकर आपको भी हैरानी होगी। जैसे ह भैंस के मरने की खबर लोगों को पता चली तो लोग अस्पताल की तरफ भागने लगे और वहां लंबी लाइन लग गई। सभी लोग खुद को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने अस्पताल पहुंचे थे।

क्या है मामला

दरअसल जिस भैंस की मौत हुई थी उसके दूध (मट्ठा) से रायता तैयार किया था जिसे एक भोज में करीब 700 लोगों ने पिया था। मामला डबरा जिले के चांदपुर गांव का है। जैसे ही लोगों को पता चला कि भैंस की मौत हो गई है तो सभी लोग दहशत में आ गए और अस्पताल में करीब 500 लोग पहुंच गए। जिला अस्पताल में लोगों की इतनी लंबी लाइन देखकर अस्पताल प्रशासन भी हैरान रह गया।

लोगों में फैली दहशत

ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने कहा, ‘अस्पताल के बाहर दहशत फैल गई और भारी भीड़ जमा हो गई; लगभग 40 लोगों ने एंटी-रेबीज वैक्सीन ली। हमने उन्हें बताया कि भैंस के दूध के माध्यम से वायरस स्थानांतरित नहीं होता है। दूध पीने या रायता खाने से रेबीज जैसी बीमारी नहीं फैलती है।’ दरअसल चांदपुर गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम था। जिसमें दतिया ज़िले के पाली गांव से मंगाए गए मट्ठा से रायता तैयार किया गया था। इस तेरहवीं के भोज में करीब 700 लोगों को रायता परोसा गया था। जैसे ही लोगों को पता चला कि जिस भैंस के दूध से रायता तैयार हुआ था उसकी मौत हो गई है, तो लोगों में हडकंप मच गया।

Shares