Posted on March 10, 2017 by Madhya Uday भारत सरकार ने रि-इंश्योरेंस सेक्टर में 7 विदेशी कंपनियों को अनुमति दी नई दिल्ली, 10 मार्च । भारत सरकार की बीमा क्षेत्र की नियामक संस्था इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) ने रि-इंश्योरेंस सेक्टर में सात विदेशी कंपनियों को व्यापार करने की अनुमति दे दी है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने शुक्रवार को संसद में बताया कि इंश्योरेंस लॉ (संशोधन), 2015 के तह्त इन कंपनियों को भारत में अपनी शाखाएं खोलने की अनुमति दी है। इनमें स्विस रि-इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, इस्कोर सी, हनोवर रुक्स सी, आरजीए लाइफ रि-इंश्योरेंस कंपनी ऑफ कनाडा, लॉयड्स इंडिया रि-इंश्योरेंस, एक्सएल इंश्योरेंस कंपनी और एमआर-जीए प्रमुख हैं। इस समय केवल जीआईसी ही भारत में एकमात्र कंपनी है, जो रि-इंश्योरेंस कर रही है। Related Posts:संजीवनी क्लीनिक के लिये संविदा मेडिकल ऑफिसर्स की होगी नियुक्ति *संजीवनी क्लीनिक के लिये संविदा मेडिकल ऑफिसर्स की होगी नियुक्ति* इंदौर 19 जनवरी, ..MP:79 लाख के राशन घोटाले में 31 के विरूद्ध एफआईआर .. *इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा राशन माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई* -- *79 लाख ..अवैध शराब बिकी तो IG- कमिश्नर भी होंगे जवाबदेह:मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराब माफियाओं के लिए सख्त रुख अपना ..MP:100 यूनिट बिजली योजना के दायरे से बाहर होंगे इनकम .. मध्य प्रदेश में 100 यूनिट बिजली खर्च करने पर 100 रुपए बिल ..वर्ल्ड कप में अकादमी की शूटर मनीषा कीर और नीरू ढ़ांडा .. --- नेशनल शूटिंग ट्रायल में भागीदारी कर लौटे खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से ..