Posted on March 10, 2017 by Madhya Uday भारत में बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका से महंगा है पेट्रोल, 27.48 रुपये/ लीटर लगती है ड्यूटी नई दिल्ली, 10 मार्च । भारत सरकार ने शुक्रवार को संसद में माना कि देश में पेट्रोल के दाम पड़ोसी देश नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश से महंगा है, जबकि पाकिस्तान से थोड़ा ही सस्ता है। इतना ही नहीं सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले तमाम टैक्स की जानकारी भी दी। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने संसद में बताया कि सरकार अन-ब्रॉन्डेड एवं ब्रॉन्डेड पेट्रोल और डीजल पर 2.5 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी और 6 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से एडवांस कस्टम ड्यूटी लेती है। वहीं इन चारों केटेगरी के ईंधन पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क अलग-अलग दर से लगाया जाता है। अन-ब्रॉन्डेड पेट्रोल पर 21.48 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी लगती है। वहीं ब्रॉन्डेड पेट्रोल पर 22.66 रुपये प्रति लीटर की दर से लगाई जाती है। इसी तरह अनब्रॉन्डेड डीजल पर 17.33 रुपये लीटर और ब्रॉन्डेड डीजल पर 19.69 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाती है। Related Posts:अब किसानों को हर साल मिलेंगे 36000 रु, फ्री में .. अब किसानों को हर साल मिलेंगे 36000 रु, फ्री में कराएं रजिस्ट्रेशन केंद्र ..राधौगढ में हुआ ऐतिहासिक “युवा संवाद” ,शामिल हुये कार्तिकेय चौहान .. https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2036198176520130&id=100003899025489 https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2036184889854792&id=100003899025489 गुना/राघौगढ़। राघौगढ़ की धरती अद्भुत है, यहां हारकर भी जीत मिलती है। ..क्यूं दम तोड़ता है भारतीय किसान? क्यूं दम तोड़ता है भारतीय किसान? श्रीगोपाल गुप्ता: तीन नये कृषि कानूनों को लेकर ..आखिर शिक्षा माफियाओं की क्यों ना बढ़े पूछपरख *सरकारी पर भरोसा नही,और आस लगाए बैठे सरकार की,आखिर शिक्षा माफियाओं की ..छेड़खानी के आरोप में पिटे बीजेपी के पूर्व विधायक यूपी के वाराणसी में छेड़खानी के आरोप में बीजेपी के एक पूर्व ..