counter create hit बुधनी:मुख्यमंत्री चौहान ने विहान फूड इंडस्ट्री की आधारशिला रखी | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

बुधनी:मुख्यमंत्री चौहान ने विहान फूड इंडस्ट्री की आधारशिला रखी

इस उद्योग से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे

सीहोर , 6 मार्च 2022,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी के जर्रापुर में निजी क्षेत्र की विहान फूड इंडस्ट्री का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि कृषि आधारित इस उद्योग से क्षेत्र के किसानों को बेहतर दाम मिलेंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बुधनी में नए युग की शुरुआत हुई है । क्षेत्र में औद्योगिकरण को गति देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से उद्योगों के लिए भूमि उपलब्ध कराने और सरकारी प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। ताकि उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने में किसी तरह की कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े । इस उद्योग द्वारा कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण कर अनेक तरह के खाद्य एवं पेय पदार्थ तैयार किए जाएंगे । इस उद्योग से लगभग 900 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इस अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव, प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Shares