counter create hit बीएसपी के पूर्व विधायक उर्मलिया को पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट पर एक वर्ष की सजा | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

बीएसपी के पूर्व विधायक उर्मलिया को पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट पर एक वर्ष की सजा


भोपाल की विशेष न्यायालय ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया को पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में एक वर्ष की सश्रम कारावास के साथ 2 हजार रुपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। जिला न्यायालय के विशेष जज प्रवेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को फैसला सुनाया। हालांकि, उर्मलिया के वकील ने जमानत का आवेदन दिया। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।

उर्मलिया के खिलाफ 2010 में थाना अतरैला, रीवा में आईपीसी की धारा-353, 294,323,332, 34 समेत अन्य धाराओं में केस रजिस्टर्ड हुआ था। मामले में उर्मलिया के अलावा गेंदालाल, अवध नारायण, वीरेन्द्र को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था। तब उर्मलिया सिरमौर, रीवा से बसपा से विधायक थे। मार्च 2019 में उर्मलिया बसपा से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हो गए।

Shares