counter create hit पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा। | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा।


पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार शाम 5 बजे एक ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण बड़ा हादसा हो गया है। गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्स यज्ञप्रेस के पहिए पटरी से उतर जाने के कारण उत्तरी बंगाल में कूचबिहार और जलपाईगुड़ी के बीच डोमोहानी के पास मायनागोरी में उसके 4-5 डिब्बे पलट गए।
हादसे में मरने वालों की संख्या का अब तक पता नहीं लग सका है, लेकिन हादसे की भयावहता को देखते हुए कई लोगों के मरने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर बचाव अभियान शुरू हो गया है। पलटे हुए डिब्बों में बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिनमें कुछ घायल हैं।
ट्रेन नंबर 15633 बीकानेर एक्सप्रेस मंगलवार की रात राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह 5.44 बजे ट्रेन पटना रेलवे स्टेशन से चलकर दोपहर 2 बजे किशनगंज पहुंची थी और वहां से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी। भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 8134054999 जारी किया है। कई लोग ट्रेन में अभी फंसे हुए हैं, जिनके रेस्क्यू के लिए अभियान जारी है। फोटोज में देखिए जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसा…

Shares