web page hit counter

डाकघर में डायरेक्ट एजेन्टों के चयन हेतु साक्षात्कार 24 सितम्बर को


इंदौर 13 सितम्बर, 2021,
अधीक्षक डाकघर, इन्दौर मौफसिल संभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि सम्पूर्ण इन्दौर जिले (इन्दौर नगर निगम सीमा क्षेत्र में निवासरत आवेदकों को छोड़कर) में कार्य करने हेतु आकर्षक इंसेन्टिव / कमीशन के आधार पर भारतीय डाक विभाग की डाक जीवन बीमा योजना (पीएलआई) तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) के व्यवसाय अर्जन के लिये डायरेक्ट एजेन्टों का चयन किया जाना हैं। चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन 24 सितम्बर 2021 को सुबह 11.30 बजे किया जायेगा। निर्धारित अर्हताएँ पूर्ण करने वाले इच्छुक उम्मीदवार स्वयं का बायोडॉटा तथा वांछित दस्तावेजों / प्रमाण-पत्रों (जन्म प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र तथा अन्य कोई संबंधित प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो इत्यादि) सहित कार्यालय अधीक्षक डाकघर, इन्दौर मौफसिल संभाग, जीपीओ परिसर, इन्दौर 452001 में निर्धारित किये गये दिनांक तथा समय पर उपस्थित हो सकेंगे। आवेदन तथा अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु इच्छुक उम्मीदवार अपने निकटतम डाकघर अथवा विकास अधिकरी (पीएलआई) से मोबाईल नंबर 75875-98466 पर संपर्क कर सकते हैं।
अधीक्षक डाकघर ने बताया कि चयन हेतु आवेदक का दसवीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष होना अनिवार्य है। आवदेक की आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष हो, कम्प्युटर का आधारभूत ज्ञान हो तथा स्थानीय भाषा का समूचित ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में मार्केटिंग और सेल्स का अनूभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी।

Shares