Posted on March 10, 2017 by Madhya Uday गांजे के साथ दो गिरफ्तार भोपाल, 10 मार्च । राजधानी के दो अलग-अलग इलाकों से पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है। दोनों युवको के पास से करीब 40 कि.ग्रा गांजा बरामद किया है। छोला थाना छोला थाना पुलिस ने एक युवक को चांदवाडी छोला मंदिर से गिरफ्तार किया है। तो वहीं गोविंदपुरा थाना पुलिस ने कैची छोला पुलिया के पास से एक युवक के पास से करीब 21.850 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। दोनों आरोपियों से जब्त गांजे की कीमत धह लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस की जानकारी के अनुसार छोला मंदिर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला थी कि एक युवक गांजे की बोरी लेकर खड़ा है, पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपी मोनू अहिरवार पिता सीताराम (27) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 18.50 कि.ग्रा गांजा जब्त किया गया। इसकी कीमत दो लाख 70 हजार रुपये है। वहीं दूसरा मामला गोविंदपुरा थाना का है यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक छोला के पास गांजा बेचने के लिए किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ा और इसके पास से 21.850 किलोग्राम गांजा जब्त किया। पकडे़ गए आरोपी ने अपना नाम अनुज सिकदार पिता दीपक सिकदार निवासी झुग्गी गोविन्दपुरा भोपाल बताया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन पर पुलिस ने 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस इन आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है। Related Posts:माशिमं अध्यक्ष जुलानिया को हटाकर ओएसडी बनाया स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार से अनबन और विभाग ..30 वर्षीय महिला का अपहरण कर ऑटो में तीन घंटे .. उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के दावों के बीच हापुड़ और गाजियाबाद के ..मिलावटखोरी पर मिलेगी उम्रकैद की सजा, शिवराज सरकार का फैसला मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार अब खाने-पीने ..हिमाचल प्रदेश: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से हाथापाई, नेता प्रतिपक्ष .. शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बंडारू ..कुंभ के दौरान आने वाले साधु-संतों को भी लानी होगी .. हरिद्वार: हरिद्वार में कुंभ के दौरान आने वाले साधु-संतों को भी कोरोना की ..