counter create hit कोरोना : देश में तीसरी लहर की आहट! भारत के छह राज्‍यों तक पहुंचा वेरिएंट AY.4.2 | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

कोरोना : देश में तीसरी लहर की आहट! भारत के छह राज्‍यों तक पहुंचा वेरिएंट AY.4.2

नई दिल्‍ली- देश में जहां कोरोना की दूसरी लहर पहले के मुताबिक थमती हुई नज़र आ रही हैं वहीं त्योहारों को देखते हुए एक्सपर्ट का कहना है कि देश में तीसरी लहर भी आ सकती है। वहीं इस बीच कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भारत के छह राज्‍यों तक कोरोना वायरस का नया वेरिएंट AY.4.2 पहुंच चुका है, जिनमें से महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, जम्‍मू-कश्‍मीर और तेलंगाना शामिल हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक इस नए वेरिएंट की अभी जांच चल रही है। उनका कहना है कि यह नया वेरिएंट कोरोना वायरस के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट के समूह से है। वहीं, बुधवार को महाराष्‍ट्र में कोरोना मामलों में एक बार फिर लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को महाराष्‍ट्र में 1482 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके कारण 38 लोगों की मौत भी हुई है।

उधर, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब 11 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्‍होंने तय तारीख निकल जाने के बाद भी अब तक कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। वैक्‍सीन डेटा के अनुसार 3.92 करोड़ से अधिक लोग ऐसे हैं, जिन्‍होंने दूसरी डोज की तय तारीख से छह हफ्ते बाद तक वैक्‍सीन नहीं ली है। तो वहीं 1.57 करोड़ लोग 4 से 6 हफ्ते लेट हैं। इसके अलावा 1.50 करोड़ लोगों ने दो से चार हफ्ते की देरी के बाद भी कोरोना वैक्‍सीन नहीं लगवाई है।

Shares